जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बैकलिंक Blog/Website के लिए कितने Important होते हैं। एक High-Quality Backlink से रैंकिंग के साथ-साथ अथॉरिटी भी मिलती है और यह बात गूगल में अपने अलग-अलग Update में कहीं भी है तो यदि आप एक Blog/Website के साथ-साथ Business Owner है और आपको जानकारी नहीं है कि Backlink Kaise Banaye तो आज हम आपको Backlink Kaise Banate Hai की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं।
Backlink Kya Hote Hai
Blog/Website बनाकर उस पर कंटेंट पब्लिश करना बेहद आसान होता है लेकिन उसको गूगल के सर्च इंजन में रैंक करवाना मुश्किल होता है क्योंकि SERPs में वेबसाइट रैंक करवाने के लिए Backlinks की आवश्यकता होती है।
जब आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को एक Anchor Text के माध्यम से किसी दूसरी Blog/Website में ऐड करते हैं तो आपको एक लिंक मिलता है और उसी लिंक को Backlink कहते हैं।
Backlink कितने Types के होते है?
1)- Do-Follow Backlink
2)- No-Follow Backlink
High-Quality Do-Follow Backlink Kaise Banaye
बैकलिंक बनाने से पहले आपको को जिस भी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाना है, उस वेबसाइट की Domain Authority, Page Authority, Spam Socre के साथ-साथ ट्रैफिक जरूर चेक कर लेना है क्योंकि यदि आप किसी भी इस Spammy Website बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट Derank हो सकती है, जिसके आपको रैंकिंग नहीं मिलती है तो इन सभी Factor को Check करने के बाद में नीचे बताये तरीकों की मदद से आप High-Quality Backlink बना सकते हैं।
1)- Guest Posting से बैकलिंक बनाये –
Guest Posting के जरिये Do-Follow Backlink लेना एक बेहद ही प्रभावशाली तरीका माना जाता है। इसमें आपको सबसे पहले अपनी Niche से रिलेटेड ब्लॉग पर एक गेस्ट पोस्ट लिखना होता है। इसके लिए आपको उस ब्लॉग के ऑनर से संपर्क करना होता है। जब ब्लॉग का ओनर गेस्ट पोस्ट के लिए परमिशन दे देता है तो आपको एक आर्टिकल लिखना होता है और उस आर्टिकल में आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट का लिंक ऐड करना होता है।
वेबसाइट का ओनर आपके आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता है, जहां से आपको ट्रैफिक(Link Juice) आता है। Guest Posting के इस तरीके में आपको High-Quality Backlink मिलता है।
यदि आप एक Website Owner है और आप अपनी वेबसाइट के लिए High-Quality Backlink Buy करना चाहते हैं तो Linkoback.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपकोआपकी वेबसाइट/ब्लॉग से रिलेटेड High DA Website मिलती है। जहाँ से आप Do-Follow Backlink Buy कर सकते हैं। इसके अलावा आप Linko back.com पर Guest Posting Service Sell करके भी Passive Income कमा सकते है।
2)- Backlink Buy करके Backlink Kaise Banaye –
यदि आप बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं और आपके पास में अच्छा खासा बजट है तो आप High-Quality के Backlink को खरीद सकते हैं लेकिन आज के समय में लाखों ऐसी कंपनियां हैं जो आपको बैकलिंक देती है लेकिन उनमें से 99% बैकलिंक Spammy Backlink होते हैं जो कि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को खराब कर देते हैंतो आपको ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक लेना चाहिए जो आपकी वेबसाइट से रिलेटेड हो, जिसकी डोमेन अथॉरिटी(DA), अच्छी पेज अथॉरिटी(PA), ट्रैफिक अच्छा हो और Spam Score कम से कम हो तो ऐसी वेबसाइट से आपको बैकलिंक लेना चाहिए।
3)- HARO Link Building –
HARO का मतलब ” Help A Reporter Out ” होता है। जिसकी मदद से आप बड़े-बड़े Media House, Media Publisher से Backlink से ले सकते हैं। यदि आप एक वेबसाइट ओनर है तो आपको एक प्लेटफार्म Haro.com पर एक Source के तौर पर रजिस्टर करना होता है तो जैसे ही किसी भी Journailist को कंटेंट की जरूरत होती है तो वह आपसे Contact करता है और बदले में आपको Backlink देता है तो बैकलिंक लेने की यह तकनीक इस तरह से काम करती है।
4)- Broken Link Building –
जब भी किसी Post/Page में आपको 404 का Error दिखाई देता है तो उस पेज में जितने भी बैकलिंक बने होते हैं, सभी Break हो जाती है तो ऐसे में जिस भी वेबसाइट से उस पेज को Backlink मिली होती है, आप उस वेबसाइट तक Outreach कर सकते हैं तो आप भी अपनी वेबसाइट के लिए Do-Follow Backlink ले सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट ओनर को एक ईमेल लिखना होता है। ईमेल में आप वेबसाइट ओनर को बता सकते हैं कि आपकी वेबसाइट का बैकलिंक ब्रेक हो चुका है तो क्या आप उस Backlink को हमारे Backlink के साथ Replace कर सकते है।
5)- The Skyscraper Link Building –
2015 में Backlinko के Owner Brain Dean ने The Skyscraper Link Building Technique को Introduce किया था। इस Technique से उनको 11% Success मिली थी और सिर्फ 14 दिन में उनका Organic Traffic Double हो गया था।
Skyscraper Link Building Technique से Backlink लेने के लिए क्या करे?
- इस Technique में Brain Dean ने बताया की आपको अपनी Niche से Related Content को ज्यादा से ज्यादा Backlinks के साथ Find करना है।
- आपको उस Content से Quality Content लिखना है।
- ज्यादा से ज्यादा Tips और Listing Add करनी है।
- Content बिल्कुल Fresh & Unique होना चाहिए।
- Content in-depth के साथ-साथ Actionable होना चाहिए।
No-Follow Backlink Kaise Banaye
6)- Comment Backlink बनाये – Comment Backlink लेने के लिए आपको अपनी Niche से Related Blog Find करने होते है। उसके बाद आपको उस Post में Comment करना है और उस Comment में अपनी Website या Post के Link को Submit करना है। जैसे ही Admin Comment को Approved करेगा तो आपको एक No-Follow Backlink मिल जायेगा।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि इस तरीके से जब भी आप बैकलिक बनाते हैं तो यह बैकलिंक इतना पावरफुल नहीं होता है और इस तरीके के बैकलिंक से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है और ट्रैफिक भी ज्यादा नहीं बढ़ता है।
7)- Wikipedia से Backlink Kaise Banaye –
Wikipedia एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी काफी ज्यादा हाई है और यह दुनिया की सबसे भरोसेमंद वेबसाइट भी है। यदि आप इस वेबसाइट से बैकलिंक लेते हैं तो आपकी रैंकिंग के साथ-साथ ट्रैफिक भी बढ़ता है लेकिन इस वेबसाइट से आपको सिर्फ No-Follow Backlink ही मिलता है लेकिन यह बैकलिंक काफी ज्यादा असरदार होता है।
इस वेबसाइट से बैकलिंक लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद अपनी वेबसाइट की केटेगरी से रिलेटेड जानकारी सबमिट करनी होती है और अकाउंट के अंदर आप अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते हैं।
8)- Social Media Bookmarking –
यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी काफी ज्यादा हाई है और यह दुनिया की सबसे भरोसेमंद वेबसाइट भी है। यदि आप इस वेबसाइट से Backlink लेते हैं तो आपकी रैंकिंग के साथ-साथ ट्रैफिक भी बढ़ता है लेकिन इस वेबसाइट से आपको सिर्फ No-Follow Backlink ही मिलता है लेकिन यह बैकलिंक काफी ज्यादा असरदार होता है।
इस वेबसाइट से बैकलिंक लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद अपनी वेबसाइट की केटेगरी से रिलेटेड जानकारी सबमिट करनी होती है और अकाउंट के अंदर आप अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते हैं।
9)- Profile Backlink –
Profile Backlink ऐसे Backlink होते है, जहाँ पर आप अपनी Profile के साथ-साथ अपनी Website का Link भी Add कर सकते है। वहां से आपको एक लिंक दिया जाता है और वह लिंक No-Follow की कैटेगरी में आता है। /
गूगल का मानना है कि यदि आप किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट से प्रोफाइल बैकलिंक लेते हैं तो वह No-Follow में गिना जाता है फिर चाहे उस वेबसाइट की अथॉरिटी कितनी भी क्यों ना हो लेकिन Do-Follow Backlink के साथ-साथ No-Follow Backlink भी महत्वपूर्ण होते हैं।
Backlink के रोचक तथ्य(Facts) –
- SEO strategy के लिए Backlinks सबसे Important होते है।
- 2023 की एक Semrush Study के अनुसार 100 में से Top 93% Website के पास कम से कम एक Backlink जरूर है।
- Semrush Study के अनुसार जो Top 50 Domain है, जिनके पास एक भी Backlink नहीं थे वे कभी भी First Page पर Rank नहीं कर पाए।
- Backlinko के अनुसार जिनके पास ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक है, उनको गूगल में जल्दी रैंकिंग मिलती है।
- Google में Top पर जो Website Rank है, उसके पास बाकि Website से 4 ज्यादा बैकलिंक है।
- Around 67.5% SEO experts मानते हैं कि गूगल में रैंकिंग के लिए Backlink अभी भी सबसे महत्वपूर्ण Factor में से एक है।
- 2019 की एक रिसर्च के अनुसार जिन पेज के पास सबसे ज्यादा बैकलिंक थे। उनको सबसे ज्यादा रैंकिंग मिली थी और जिन पेज के पास कम बैकलिंक थे उनको रैंकिंग नहीं मिली थी।
निष्कर्ष(Conclusion)-
गूगल के अंदर आर्गेनिक तरीके से रैंकिंग करने के लिए Backlink सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि Backlink Kaise Banaye जाते हैं तो बैकलिंक बनाने की पूरी प्रक्रिया हमने आपके साथ Step by Step शेयर कर दी है। आप इस लेख की मदद से आसानी से बना सकते है।