गूगल के अनुसार किसी भी Blog/Website की रैंकिंग के लिए Backlink सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर में से एक होता है और लगभग 68% SEO Expert Backlink को Number 1 Ranking Factor मानते हैं तो हाई क्वालिटी बैकलिंक की डिमांड तेजी के साथ में बढ़ती जा रही है तो ऐसे में यदि आपके ब्लॉग/ वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा खासा है और डोमेन अथॉरिटी(DA) अच्छी है तो आप Backlink Sell Karke Paise Kaise Kamaye जान सकते हैं।

गूगल में टॉप में रैंक वेबसाइट के पास बाकी अन्य वेबसाइट की तुलना में चार गुना ज्यादा Backlink होते हैं तो गूगल में भी रैंकिंग के लिए आपके पास बैकलिंक होने चाहिए।

ऐसे में यदि आप भी अपनी वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक बैकलिंक का $100 तक चार्ज कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि Backlink Kaha Sell Kare,Backlink Kaise Sell Kare ” Backlink Sell Karke Paise Kaise Kamaye ” के बारे में हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी Website/Blog से Earning कर सकते है।

Backlink Sell Karke Online Paise का Kaise Kamaye

बहुत से Website Owner को लगता है कि Backlink sell करने पर Google उनकी Website को Ban या फिर Derank कर देता है। तो Paid Link पर 2013 में Google का एक Update आया था। 

Source – Google

गूगल ने अपने इस अपडेट में क्लियर लिखा था कि यदि कोई गलत तरीके से किसी भी वेबसाइट से बैकलिंक लेने की कोशिश करता है या फिर गूगल की गाइडलाइन को Manipulate करता है तो गूगल उनको तुरंत पकड़ लेगा और वेबसाइट को Derank कर देगा। 

लेकिन यदि आप अपनी Niche से रिलेटेड Relevant Content से बैकलिंक लेते हैं तो वह एक Genuine Backlink होता है और गूगल उसको High-Quality Backlink के अंदर Count करता है। तो आज हम आपको Google की Guideline के अनुसार Backlink Kaise Sell Kare, Backlink Sell Karke Paise Kaise Kamaye की Step by Step Guide देने वाले है।

1)- Paid Guest Posting के जरिये Backlink Sell Karke Paise kaise Kamaye-

यदि आप एक Website/Blog Owner है तो आपको पता होगा कि Guest Posting क्या होती है फिर भी हम Guest Posting के बारे में Short Information बता देते हैं। Guest Posting बैकलिंक लेने की एक ऐसी तकनीक होती है, जिसमें आप एक आर्टिकल तैयार करके उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करते हैं और उस आर्टिकल को अपनी Niche से रिलेटेड किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर सबमिट करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को Guest Posting कहते हैं। 

Guest Posting में आपको High-Quality Backlink मिलता है। यदि आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है और आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी भी अच्छी है तो आप Paid Guest Posting के जरिए पैसे कमा सकते हैं। 

Paid Guest Posting के अंदर जब भी किसी को आप अपनी वेबसाइट का बैकलिंक देंगे तो बदले में आप अच्छा खासा अमाउंट चार्ज कर सकते हैं। यदि आपकी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक है तो आप सिर्फ Backlink का $100 तक चार्ज कर सकते हैं। 

बैकलिंक लेने की यह तकनीक100% Geniune तकनीक होती है। यदि आप इसमें अपनी Niche से रिलेटेड Website से बैकलिंक लेते हैं तो गूगल ने अपने अपडेट में इस तकनीक को हाई क्वालिटी बैकलिंक में count किया था। 

जब आप गेस्ट पोस्टिंग के जरिए बैकलिंक लेते हैं तो आपकी वेबसाइट पर पूरा लिंक जूस ट्रांसफर होता है, जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है और साथ ही साथ डोमेन अथॉरिटी बढ़ती है और गूगल में आपकी वेबसाइट को जल्दी रैंकिंग भी मिलती है। यदि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक होते है तो कम समय में ही गूगल में आपकी वेबसाइट को रैंकिंग मिलती है। 

2)- Guest Posting Marketplace पर Website List करके –

अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के जरिए हर कोई आज एक्स्ट्रा पैसिव इनकम Earn करना चाहता है तो उसके लिए आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को Geniune Guest Posting प्लेटफार्म पर रजिस्टर कर सकते हैं। उसके बाद में जब भी किसी को बैकलिंक की जरूरत होगी तो इन मार्केटप्लेस पर आप से Website Owner  contact करता है और आपको पहले पेमेंट करता है। 

पेमेंट पूरी होने के बाद में आपको अपनी वेबसाइट पर उस वेबसाइट को बैकलिंक देना होता है। बैकलिंक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है या आप अपने अमाउंट के लिए Request कर सकते हैं। 

यदि आप भी कोई ऐसा प्लेटफॉर्म तलाश कर रहे है। जहां से आप अपनी वेबसाइट को सबमिट करके अच्छी खासी Earning कर सकते हैं तो Linkoback.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको बैकलिंक से पैसे कमाने का ऑप्शन देता है। 

Linkoback.com प्लेटफार्म पर आपको अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है और उसके बाद आपको ऑर्डर मिलना शुरू हो जाते हैं। अपनी वेबसाइट को Linkoback.com पर सबमिट करने के लिए यहां पर Submit Listing क्लिक करें। 

Conclusion-

मार्केट में जब भी आप बैकलिंक खरीदने के लिए या फिर बेचने के लिए जाते हैं तो आपको लाखों तरीके मिल जाते हैं लेकिन उनमें से 99% तरीके गलत होते हैं ,जिनका यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो गूगल उनको तुरंत पकड़ लेता है और आपकी वेबसाइट को कभी भी रैंकिंग नहीं देता है तो यदि आप चाहे बैकलिंक खरीद रहे हो या फिर आप बैकलिंक को Sell कर रहे हो आपको बिल्कुल Genuine तरीके से बैकलिंक Buy & Sell करने चाहिए। 

FAQs-

1)- क्या आप बैकलिंक बेचकर पैसे कमा सकते हैं?

जब गूगल को लांच किया गया था उस समय से ही Backlink रैंकिंग के लिए नंबर वन फैक्टर में गिना जाता है लेकिन यदि आप गलत तरीके से बैकलिंक लेते हैं या फिर बेचते हैं तो उसक गूगल तुरंत नेगेटिव बैंकलिंक में काउंट करता है लेकिन आप सही तरीके से बैकलिंक सेल करके अर्निंग कर सकते है। 

2)- एक हाई क्वालिटी का Backlink क्या होता है। 

यदि आपकी वेबसाइट हेल्थ से रिलेटेड है तो आप हेल्थ से रिलेटेड वेबसाइट से ही बैकलिंक लेते हैं तो वह एक हाई क्वालिटी का बैकलिंक होता है लेकिन आप जिस भी सोर्स से बैकलिंक ले रहे हैं, उसकी डोमेन अथॉरिटी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए और उस वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए। तभी वह हाई क्वालिटी बैकलिंक की गिनती में आता है। 

3)- एक वेबसाइट के अंदर कितने बैकलिंक होने चाहिए?

एक वेबसाइट के अंदर यदि एक हाई क्वालिटी का बैकलिंक होता है तो वह हजार Low-Quality Backlink के बराबर होता है  तो गूगल में यदि आपको अच्छी रैंकिंग चाहिए तो आपके पास काम से कम 50 से 100 हाई क्वालिटी के बैकलिन्क होने चाहिए जो सर्च इंजन में रैंकिंग को बढ़ावा दे। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign In

Register

Reset Password

Please enter your username or email address, you will receive a link to create a new password via email.