यदि आप एक Blog/Website Owner है और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा है। साथ ही Website की Domainऔर Page Authority भी High है तो Linkobackback.com प्लेटफॉर्म आपको Guest Posting Service Sell करके Earning का ऑप्शन देता है। 

वहीं यदि आपकी Website/Blog पर बहुत ही कम ट्रैफिक है और Domainऔर Page Authority भी कम है तो आप Linkoback.com से है High DA Website पर अपनी Website/Blog का लिंक ऐड कर सकते हैं। 

एक Website/Blog Owner होने के नाते अगर आपको नहीं पता है कि Linkoback.com पर अपनी वेबसाइट को सबमिट कैसे करें और कैसे आपको High DA Website से Do -Follow Backlink मिलेगा तो पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आपको मिलने वाली है। 

Linkoback.com एक Guest Posting Service प्रोवाइड करता है। जहां से आप गेस्ट पोस्टिंग सर्विस सेल करके Earning कर सकते हैं और यहां से आप गेस्ट पोस्टिंग के जरिए बैकलिंक Buy भी कर सकते हैं और अपनी Website/Blog का DA और Traffic बढ़ा सकते हैं। 

Publisher/Seller

Linkoback.com पर यदि आप एक Publisher/Seller के तौर पर Register करते है तो सबसे पहले आपको Linkoback.com Website को Open करना होगा। 

इसके बाद आप New है तो आपको Sign In करके Register करना होगा। 

How to sell backlinks

Register करने के बाद आपको Add Listing को Select करना है। 

How to sell backlinks

इसमें अपनी Niche को Select करके Form में दी गयी सभी Information को Fill करके Form को Submit करना है। 

How to sell backlinks

अब आपके सामने Dashboard Open हो जाता है, जिसमे आपको पूरी Information मिल जाती है। जैसे की आपने कितने Order Placed किये है, Received Order और Last 30 days के Order Detailed भी आपको Dashboard में मिल जाती है। 

इसके अलावा आपको आपका Balance का Option मिलता है। जिसमे आप Payout करके Amount Withdrawal कर सकते है। 

Received Order में जाकर के आप Order की पूरी Information ले सकते है कि आपको किसने order किया और कब किया है। 

Dashboard में आपको Buyer से Direct Message करने का Option मिलता है , जिससे आप User की Requirement को समझ सकते है। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign In

Register

Reset Password

Please enter your username or email address, you will receive a link to create a new password via email.